Pages

HERE STUDENT CAN INCREASE KNOWLEDGE IN

UGC NET, KVS, NVS,RSMSSB ,AND ALL LIBRARY SCIENCE EXAM

reference service

एस.आर.  रंगनाथन के अनुसार "संदर्भ सेवा व्यक्तिगत रूप से एक पाठक और उसके दस्तावेजों के बीच संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया है।" A.B. Kroeger के अनुसार "पुस्तकालय के संसाधनों के उपयोग में सहायता" के रूप में क्रॉगर संदर्भ सेवा।  James I. Wyer के अनुसार - "संदर्भ सेवा पुस्तकालय प्रशासन का वह हिस्सा है जो पाठकों को पुस्तकालय के संसाधनों के उनके उपयोग में दी जाने वाली सहायता से संबंधित है।"  Margaret Hutchins के अनुसार- "संदर्भ सेवा में किसी भी उद्देश्य के लिए जानकारी की तलाश में एक पुस्तकालय के भीतर प्रत्यक्ष, व्यक्तिगत सहायता...

डॉ शियाली रामामृत रंगनाथन Siyali Ramamrita ranganathan

डॉ शियाली रामामृत रंगनाथन( भारतीय पुस्तकालय आंदोलन के जनक) का जन्म 9 अगस्त 1892 को सियाली (वर्तमान नाम सिरकाज़ी) चेन्नई में हुआ था इनके माता का नाम सीता लक्षमी तथा पिता का नाम रामामृत अययर था। इनका दो विवाह (1907 में रुक्मडी तथा 1929 में शारदा ) हुआ था ।  12 अगस्त को 1984 से भारत मे लाइब्रेरियन दिवस के रूप में रंगनाथ जी के पुस्तकालय से संबंधित योगदान की याद में मनाया जाता है। (रंगनाथन जी ने अपनी पुस्तक " द फाइव लॉ ऑफ लाइब्रेरी साइंस " मेंअपनी जन्म तिथि 9 अगस्त 1892 लिखी है।) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (जहाँ उन्होंने 1913 और 1916 में...

FIVE Laws of Library Science

Five Laws of LibraryScience पुस्तकालय विज्ञान के संचालन के सिद्धांतों का विवरण 1931 में एस० आर० रंगनाथन द्वारा प्रस्तावित पुस्तकालय विज्ञान के 5 नियम हैं। पुस्तकालय विज्ञान के पांच नियमों को लाइब्रेरियनशिप में अच्छे अभ्यास के लिए मानदंडों, विचारों और मार्गदर्शकों का समूह कहा जाता है। दुनिया भर में कई लाइब्रेरियन उन्हें अपने दर्शन की नींव के रूप में स्वीकार करते हैं। डॉ। एस०आर० रंगनाथन ने 1924 में पुस्तकालय विज्ञान के पांच कानूनों की कल्पना की। इन कानूनों को मूर्त रूप देने के बयान...

MARC (MAchine Readable Cataloguing)

MARC (MAchine-Readable Cataloguing) मानक पुस्तकालयों द्वारा सूचीबद्ध वस्तुओं के विवरण के लिए डिजिटल प्रारूपों का एक सेट है, जैसे कि किताबें। कांग्रेस के पुस्तकालय के साथ काम करते हुए, अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक हेनरीट अवराम ने 1960 के दशक में MARC का विकास किया, जो कंप्यूटर द्वारा पढ़े जा सकते थे और पुस्तकालयों के बीच साझा किए जा सकते थे। 1971 तक, MARC प्रारूप ग्रंथ सूची संबंधी डेटा के प्रसार के लिए अमेरिकी राष्ट्रीय मानक बन गया था। दो साल बाद, वे अंतर्राष्ट्रीय मानक बन गए। दुनिया भर में...

Thesaurus थिसॉरस

 थिसॉरस (thesaurus) शब्द का अभिप्राय शब्दों के भंडार के रूप में होता है यह विशिष्ट विषय क्षेत्र से संबंधित शब्दों की सूची है जो शब्दावली नियंत्रण और सूचना पुनः प्राप्ति के लिए प्रमुख तकनीक है इसमें किसी विषय से संबंधित सभी शब्दों के अर्थ प्रयाय आदि इसमें व्यवस्थित होते हैं थिसॉरस शब्द का आधुनिक प्रयोग पीटर मार्क Roget ने 1852 में अंग्रेजी ग्रंथ thesaurus of english words and phrases में किया था सूचना प्राप्ति के क्षेत्र में सर्वप्रथम इस पद का प्रयोग हेलन ब्राउनसन ने 1957 में डोर्किंग...

डबलिन कोर मेटाडाटा (dublin core metadata)

 Dublin core metadata Dublin core metadata  का विकास 1995 में OCLC/NCSA द्वारा आयोजित मेटाडाटा कार्यशाला के दौरान हुआ। यह एक विन्यास है जो इलेक्ट्रॉनिक प्रलेखों की विवरणात्मक सूचना प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल वेब संसाधनों के साथ-साथ भौतिक संसाधनों का वर्णन करने के लिए भी किया जाता है। डबलिन कोर मेटाडाटा के तत्व15 मेटाडाटा तत्व होते हैं1 Title2 Created3 Subject4 Description5 Publisher6 Contributer7 Date8 Type9 Format10 Identifier11 Source12 Language13 Relation14 Coverage15 ...

राष्ट्रीय सुगम्य पुस्तकालय

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) एक “राष्ट्रीय सुगम्य पुस्तकालय” भी चलाता है जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों, विद्वानों, शोधार्थियों एवं दृष्टि दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत व्यवसायिकों की पठन रुचियों को पूर्ण करने में समर्थ है। पुस्तकालय के तीन पुस्तकालय अनुभागों में मुद्रित ब्रेल एवं ध्वन्यांकित पुस्तकों के रूप में सामान्य एवं विकलांगता संबंधी विषयों से संबंधित समृद्ध साहित्य का भंडार है। वर्ष 1963 में राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ पुस्तकालय की स्थापना की गई, जिसमें...

International nuclear information system अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सूचना प्रणाली

INIS ( International nuclear information system)अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सूचना प्रणाली (INIS) परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग पर प्रकाशित जानकारी के दुनिया के सबसे बड़े संग्रह में से एक को होस्ट करता है।  INIS एक अद्वितीय और मूल्यवान सूचना संसाधन है, जो परमाणु साहित्य के वैश्विक कवरेज की पेशकश करता है। INIS रिपॉजिटरी में वैज्ञानिक और तकनीकी रिपोर्ट, सम्मेलन की कार्यवाही, पेटेंट और शोध सहित पारंपरिक और गैर-पारंपरिक साहित्य के ग्रंथसूची संदर्भ और पूर्ण-पाठ दस्तावेज़...

Source of information (सूचना के स्रोत)

सूचना के स्रोत को तीन भागों में विभक्त किया गया हैंप्राथमिक स्रोतद्वितीयक स्रोततृतीयक स्रोतप्राथमिक सूचना स्रोत के अंतर्गत निम्नलिखित प्रलेख शामिल हैं शोध प्रतिवेदन ,सम्मेलन की कार्यवाही, व्यवसायिक साहित्य ,शोध पत्रिका ,रिपोर्ट ,अधिकारी प्रकाशन, मानक, शोध प्रबंध, एकस्व, प्रकाशित शोध, मानचित्र और चार्ट, शोध मोनोग्राफ ,पांडुलिपि ,समाचार पत्र ,हस्तलिखित लेख, पर्चे।(Research reports, conference proceedings, business literature, research journals, reports, official publications, standards, dissertations, patent, published research, maps and charts,...

UNESCO

UNESCO  यह संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट शाखाओं में से एक है संयुक्त राष्ट्र के चार्टर की धारा 57 के अंतर्गत यूनेस्को की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य राष्ट्रों के बीच शांति एवं सुरक्षा शिक्षा विज्ञान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थापित करना है। स्थापना  संयुक्त राष्ट्र की संघ की स्थापना के साथ ही शैक्षणिक व वैज्ञानिक उन्नति के लिए एक सहयोगीक विश्व स्तरीय संस्था की आवश्यकता महसूस की गई 1945 में लंदन में 44 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों द्वारा इस दिशा में प्रथम प्रयास किया गया परंतु सफलता 4...

Type of Library (पुस्तकालय के प्रकार)

पुस्तकालय मुख्य रूप से  तीन प्रकार के होते हैं सार्वजनिक पुस्तकालय, शैक्षणिक पुस्तकालय औरविशिष्ट पुस्तकालय सार्वजनिक पुस्तकालयसार्वजनिक पुस्तकालय जनता द्वारा जनता के लिए संचालित होता है यह आम जनों के लिए उपलब्ध होता है शिक्षा का प्रसार एवं जन सामान्य को  शिक्षित करने का प्रयास करता है ऐसे लोग जो स्कूल नहीं जा पाते या सामान्य पढ़े लिखे होते हैं या अपना निजी व्यवसाय करते हैं या जिनके पढ़ने की अभिलाषा होती है और पुस्तक नहीं खरीद सकते।  ऐसे वर्गों की रुचि को...

Library Association of India (लाइब्रेरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया)

लाइब्रेरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Library Association of India)पुस्तकालय संघ व्यावसायिक संगठन हैं जो पुस्तकालयों को एक साथ लाने के लिए गठित होते हैं जो विषयों, सेवाओं के प्रकार या अन्य कारकों में साझा हित साझा करते हैं। विशेष रूप से राष्ट्रीय संघ, जैसे कि CILIP या अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन (ALA), और इनमें से दुनिया के अधिकांश देशों में उदाहरण हैं।बेंजामिन फ्रैंकलिन ने कहा- "ज्ञान में निवेश सर्वोत्तम ब्याज का भुगतान करता है," इसलिए पुस्तकालयों में निवेश ज्ञान के विकास में सबसे अच्छा निवेश होगा और इसका भुगतान समाज को उच्च रिटर्न के साथ किया जाएगा।...

Public Library Act (सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम)

Public Library Act (सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम) 1. तमिलनाडु पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट (संपत्ति कर या गृह कर पर उपकर।) 1948 2. आंध्र प्रदेश सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम (हाउस टैक्स और संपत्तियों पर उपकर।) 1960 3. कर्नाटक पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट (भूमि और भवनों पर उपकर, ओट्रोई, ड्यूटी, वाहन कर, व्यवसायों पर कर, व्यापार कॉलिंग और रोजगार।) 1965 4. महाराष्ट्र पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट (नो लाइब्रेरी सेस) 1967 5. पश्चिम बंगाल पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट (नो लाइब्रेरी सेस) 1979 6. मणिपुर सार्वजनिक पुस्तकालय...

Shannon and Weaver Model of Communication

शैनन और वीवर संचार का मॉडल (1949) संचार के लिए पहला प्रमुख मॉडल 1949 में क्लॉड एलवुड शैनन और वॉरेन वीवर द्वारा बेल प्रयोगशालाओं के लिए  आया था। इसने विभिन्न संचार मॉडल की नींव रखी, और विभिन्न क्षेत्रों में संचार प्रक्रिया में बहुत मदद की ओर  बढ़ाया। इस मॉडल की विशेषताएं हैं: • A linear process. • A simple model (Technical) • Content/message is easy to identify but hard to solve ( Semantic) • Source is dominant factor/decision maker ( Impact/Effectiveness) • Noise, a disturbing factor ( Impact/Effectiveness) आलोचकों का मानना ​​है...

DELNET

DELNET (developing library network) की स्थापना 1988 में की गई थी प्रारंभ में दिल्ली के 30 पुस्तकालयो को जोड़ा गया था 2000 के बाद इसका नाम बदल कर Delhi library network से  developing library network कर दिया गया। इसे शुरुआत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय सूचना प्रणाली (NISSAT), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, भारत सरकार द्वारा समर्थित किया गया था। इसे बाद में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित किया...

copyright

कॉपीराइट कॉपीराइट कानून के द्वारा निर्दिष्ट समय के लिए साहित्यिक, नाटकीय, संगीत और कलात्मक कार्यों के रचनाकारों को दिए गए उपयोग का अधिकार है। यह एक मूल काम के निर्माता को इसके उपयोग और वितरण के विशेष अधिकार प्रदान करता है। यह भी निर्दिष्ट करता है कि ऐसे कार्यों का उपयोग या प्रतिलिपि कौन बना सकता है और यह कैसे और कब किया जा सकता है। यह लेखकों को उनके कार्यों के अनधिकृत उपयोग से बचाता है। एक कार्य को एक विचार से अधिक होना चाहिए और मूल होना चाहिए ।; एक विज्ञापन में एक नारा संगीत के एक टुकड़े या साहित्य के एक टुकड़े के रूप में कॉपीराइट का हकदार है। कॉपीराइट...

WIPO

WIPO (World Intellectual Property Organisation) WIPO की स्थापना 1967 में दुनिया भर में बौद्धिक संपदा के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्यों के बीच और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से की गई थी। 1974 में, WIPO United Nations की एक विशेष एजेंसी बन गई और इसका मुख्यालय जिनेवा में है। wipo अपने 186 सदस्य राज्यों के बीच intellectual property से संबंधित कानून, मानकों और प्रक्रियाओं के विकास और सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है और 26 अंतरराष्ट्रीय संधियों के प्रशासन को संभालता है। wipo intellectual property  के नौ रणनीतिक लक्ष्यों...

MEDLARS

MEDLARS ( medical literature analysis and retrieval system) -Computer readable Bibliography database  में मेडलर्स को  विशालतम अंतरराष्ट्रीय स्तर की ग्रंथ आले सूचना देने वाला माना जाता है इसके द्वारा आयुर्विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों से संबंधित साहित्य को भी अनुक्रमणिकाबद्ध किया जाता है जिससे यह आयुर्विज्ञान के विशेषज्ञों के अतिरिक्त समाज शास्त्रियों राजनीति विज्ञान विशेषज्ञ तथा व्यापारिक एवं व्यवसायिक लोगों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुआ है यहां तक कि आयुर्विज्ञान तथा स्वास्थ्य रक्षा में दूर का संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए...

NASSDOC

NASSDOC ( National social science documentation centre )- सर्वप्रथम Indian Council of affairs और इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सामाजिक विज्ञान पर अनुसंधान पर ग्रंथलाय परिसंवाद में राष्ट्रीय विज्ञान प्रलेखन केंद्र की स्थापना की अनुशंसा की गई इसी उद्देश्य से 1969 में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) की स्थापना की गई इस परिषद द्वारा 1970 में सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र की विधिवत स्थापना की गई 13 जनवरी 1986 को इसका नाम राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र रखा गया।Functions -----इस केंद्र के निम्न...

FUMIGATION

Fumigation पुस्तकों पर लगे कीटो को नियंत्रित करने की एक प्रणाली है इस प्रणाली में किसी क्षेत्र को पूर्णता गैसीय कीटनाशक से भर दिया जाता है जिसके विषाक्त प्रभाव से कीट नष्ट हो जाते हैं पहले मेथिल ब्रोमाइड इस काम के लिए सबसे उपयुक्त होता था इससे ओजोन स्तर को क्षति होती थी जिससे मैटेरियल प्रोटोकोल ने मिथाइल ब्रोमाइड का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया आजकल इस विधि के लिए निम्न रसायनों का प्रयोग किया जाता है मिथाइल आइसोसाइनेट , फस्फीन आ...

PPBS

PPBS ( Planning , programming and budgeting system)बजट निर्माण की यह विधि सर्वप्रथम USDOD (1961) द्वारा प्रस्तावित की गई इस विधि के दो मूल तत्व बजट निर्माण और प्रणाली विश्लेषण हैं इस विधि को प्रोग्राम बजटिंग तथा परफॉर्मेंस बजटिंग दोनों की ही विशेषताओं को सम्मिलित करके बनाया गया है इस विधि का केंद्र बिंदु योजना पर आधारित है यह विधि पुस्तकालय के उद्देश्य एवं लक्ष्य को लेकर प्रारंभ होती है तथा प्रोग्रामों एवं सेवाओं की स्थापना पर समाप्त होती है यह विधि नियोजन, गतिविधियों,  कार्यक्रमों तथा सेवाओं इत्यादि को साकार परियोजनाओं में अनुवादित करने के...

BERN CONVENTION

साहित्य और कलात्मक कार्यों के संरक्षण के लिए बर्न कन्वेंशन जाना जाता है यह कॉपीराइट को नियंत्रित करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है जिसे पहली बार 9 दिसंबर 1886 को स्विट्जरलैंड के बर्न में स्वीकार किया गया था यह सम्मेलन कॉपीराइट के माध्यम से बौद्धिक संपदा सुरक्षित रखने के लिए हुआ था कॉपीराइट से संबंधित अधिकारों की रक्षा करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय संधि (बर्न) में भारत 1 अप्रैल 1928 में शामिल हुआ भारत में स्वत्रंता के बाद प्रथम कॉपीराइट अधिनियम कॉपीराइट एक्ट 1957 थे  और इसे 21 जनवरी 1958 को लागू किया गया था भारत में कॉपीराइट लेखक की मृत्यु...

INSDOC

INSDOC ( Indian National Scientific documentation centre) Introduction              विज्ञान के बढ़ते प्रभाव के कारण यह महसूस किया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक प्रलेखन केंद्र की स्थापना की जाए इसी प्रयास में 1947 में अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन ने भारतीय मानक संस्था को इस केंद्र की स्थापना के संबंध में पत्र द्वारा प्रेषित किया लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो सका इसके बाद 1950 में प्राकृतिक संपदा व वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रालय के सचिव शांति स्वरूप भटनागर व दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति मोरिस ग्वायर के सम्मलित...

NISSAT

NISSAT (  National information system in science and Technology ) राष्ट्र के उत्थान में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विकास कार्यों के महत्व को देखते हुए एक राष्ट्रीय विज्ञान सूचना तंत्र की आवश्यकता महसूस की गई इसी के परिणाम स्वरूप 1971 में यूनेस्को से अनुरोध किया गया कि वह भारतीय राष्ट्रीय लेखन केंद्र नई दिल्ली को परामर्श देने के लिए एक अल्पकालिक प्रतिनिधिमंडल भेजें इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए यूनेस्को ने 1972 में पीटर लेजर को इस कार्य हेतु भारत भेजा उन्होंने भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सूचना तंत्र की रूपरेखा तैयार की है 1973 में विज्ञान...

RRRLF

RRRLF ( RAJA RAMAMOHAN ROY LIBRARY FOUNDATION) )  यह एक केंद्रीय स्वायत्त संगठन है जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्थापित है यह पश्चिम बंगाल सोसायटी अधिनियम 1961 के तहत पंजीकृत है यह भारत सरकार की नोडल एजेंसी है जो अपने संघ के ज्ञापन के सम्मिलित उद्देश्यों के अनुरूप लोक पुस्तकालय सेवाओं और देश में लोक पुस्तकालय आंदोलन को प्रोन्नत करने में मदद प्रदान करती है RRRLF की स्थापना 22 मई 1972 को  राजा राममोहन राय की स्मृति में उनके 200 वे जन्मदिवस पर किया गया था तथा केंद्रीय कार्यालय साल्ट लेक सिटी कोलकाता में है इसके द्वारा प्रकाशित...

IFLA

IFLA ( International Federation of library association and institution )ग्रंथालय एवं पुस्तक प्रेमियों का एक सम्मेलन international conference of librarian and book lover के नाम से संपन्न हुआ सम्मेलन में राष्ट्रीय ग्रंथलायो के प्रतिनिधियों की एक अंतरराष्ट्रीय समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया ब्रिटिश लाइब्रेरी एसोसिएशन के सम्मेलन में जो वर्ष 1927 में एडिनबर्ग में संपन्न हुआ इसमें इंटरनेशनल लाइब्रेरी और बिबलियोग्राफी कमेटी के नाम से एक समिति का गठन किया गया इस समिति का एक सम्मेलन 1930 मे स्काटहोम में संपन्न हुआ जिसमें इसका नाम को परिवर्तित...

Management

प्रबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है जो संगठन के लक्ष्य तथा उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्य करता है आधुनिक प्रबंध का एक विशेष लक्षण इसका वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। अतः वर्तमान प्रबंधन वैज्ञानिक प्रबंधन के नाम से जाना जाता है।हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबंधन का आशय पूर्वानुमान लगाना एवं योजना बनाना, संगठित करना, निर्देश देना तथा नियंत्रण करना है। सर्वप्रथम 1961 में हेनरी फेयोल ने प्रबंधन के तत्वों का अध्ययन करके क्रमबद्ध किया और प्रबंधन के पांच तत्व बताएं -planing, organization, direction, coordination and controll...

POPSI

POPSI (Postulate based permuted subject indexing) यह अनुक्रमणी करण अथवा सूचीकरण से संबंधित ऐसी विधि है जिसे विषय अनुक्रमणिका प्रविष्टि के निर्माण अथवा विषय शीर्षको के निर्माण में प्रयोग किया जाता है यह विधि अन्य कार्यों के लिए भी उपयोगी हो सकती है यह अनुक्रमणीकरण पद्धति सूचना पुनर्प्राप्ति में विशेष सहायक है पॉप्सी का विकास प्रत्यक्ष रूप से मुख आश्रित वर्गीकरण तथा संबंधनात्मक विश्लेषण की कुछ तकनीकों की सहायता से डॉक्टर रंगनाथन द्वारा किया गया इसके शुरू के संस्करण रंगनाथन के मूलभूत श्रेणियों तथा आधार वर्गों पर आधारित थे किसी प्रलेख के विषय को अभीधारण...

reference service

एस.आर.  रंगनाथन के अनुसार "संदर्भ सेवा व्यक्तिगत रूप से एक पाठक और उसके दस्तावेजों के बीच संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया है।"  A...