IFLA ( International Federation of library association and institution )
ग्रंथालय एवं पुस्तक प्रेमियों का एक सम्मेलन international conference of librarian and book lover के नाम से संपन्न हुआ सम्मेलन में राष्ट्रीय ग्रंथलायो के प्रतिनिधियों की एक अंतरराष्ट्रीय समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया ब्रिटिश लाइब्रेरी एसोसिएशन के सम्मेलन में जो वर्ष 1927 में एडिनबर्ग में संपन्न हुआ इसमें इंटरनेशनल लाइब्रेरी और बिबलियोग्राफी कमेटी के नाम से एक समिति का गठन किया गया इस समिति का एक सम्मेलन 1930 मे स्काटहोम में संपन्न हुआ जिसमें इसका नाम को परिवर्तित करके इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन रखा गया 1976 इसका नाम (IFLA) International Federation of library association and institution रखा गया इस संघ का कार्यालय हेग में स्थित है