MEDLARS ( medical literature analysis and retrieval system) -
Computer readable Bibliography database में मेडलर्स को विशालतम अंतरराष्ट्रीय स्तर की ग्रंथ आले सूचना देने वाला माना जाता है इसके द्वारा आयुर्विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों से संबंधित साहित्य को भी अनुक्रमणिकाबद्ध किया जाता है जिससे यह आयुर्विज्ञान के विशेषज्ञों के अतिरिक्त समाज शास्त्रियों राजनीति विज्ञान विशेषज्ञ तथा व्यापारिक एवं व्यवसायिक लोगों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुआ है यहां तक कि आयुर्विज्ञान तथा स्वास्थ्य रक्षा में दूर का संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह उपयोगी सिद्ध होता है
इसके अंतर्गत आयुर्विज्ञान एवं इससे संबंधित क्षेत्रों की शोध पत्रिकाओं के आलेखों की विशालतम अंतरराष्ट्रीय की मुद्रित अनुक्रमणिका इंडेक्स मेडिकस विशिष्ट लोकप्रिय है 1880 से इसका प्रकाशन अमेरिका की National Library of medicine के द्वारा विभिन्न स्वरूपों में किया जा रहा है लेकिन 1960 से यह Index Medicis की नाम से ही पुस्तकालयो में उपलब्ध है
Medlars का ऑनलाईन सर्चिंग के रूप में विकास 1966 में हुआ 1972 में राष्ट्रीय सेवा के रूप में मेडलर्स ऑनलाइन को medlie के रूप में स्थापित किया गया ।