Pages

FUMIGATION

Fumigation पुस्तकों पर लगे कीटो को नियंत्रित करने की एक प्रणाली है इस प्रणाली में किसी क्षेत्र को पूर्णता गैसीय कीटनाशक से भर दिया जाता है जिसके विषाक्त प्रभाव से कीट नष्ट हो जाते हैं पहले मेथिल ब्रोमाइड इस काम के लिए सबसे उपयुक्त होता था इससे ओजोन स्तर को क्षति होती थी जिससे मैटेरियल प्रोटोकोल ने मिथाइल ब्रोमाइड का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया आजकल इस विधि के लिए निम्न रसायनों का प्रयोग किया जाता है मिथाइल आइसोसाइनेट , फस्फीन आदि।

reference service

एस.आर.  रंगनाथन के अनुसार "संदर्भ सेवा व्यक्तिगत रूप से एक पाठक और उसके दस्तावेजों के बीच संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया है।"  A...