प्रबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है जो संगठन के लक्ष्य तथा उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्य करता है आधुनिक प्रबंध का एक विशेष लक्षण इसका वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। अतः वर्तमान प्रबंधन वैज्ञानिक प्रबंधन के नाम से जाना जाता है।
हेनरी फेयोल के अनुसार प्रबंधन का आशय पूर्वानुमान लगाना एवं योजना बनाना, संगठित करना, निर्देश देना तथा नियंत्रण करना है। सर्वप्रथम 1961 में हेनरी फेयोल ने प्रबंधन के तत्वों का अध्ययन करके क्रमबद्ध किया और प्रबंधन के पांच तत्व बताएं -planing, organization, direction, coordination and controlling