Pages

NASSDOC

NASSDOC ( National social science documentation centre )-


 सर्वप्रथम Indian Council of affairs और इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सामाजिक विज्ञान पर अनुसंधान पर ग्रंथलाय परिसंवाद में राष्ट्रीय विज्ञान प्रलेखन केंद्र की स्थापना की अनुशंसा की गई इसी उद्देश्य से 1969 में सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) की स्थापना की गई इस परिषद द्वारा 1970 में सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र की विधिवत स्थापना की गई 13 जनवरी 1986 को इसका नाम राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र रखा गया।

Functions -----

इस केंद्र के निम्न कार्य हैं
1. संदर्भ सामग्री व शोध सामग्री एकत्रित करना
2.  नाम मात्र मूल्यों पर शोधकर्ता के अनुरोध पर उन्हें विशिष्ट ग्रंथ सूची प्रदान करना
3. शोधकर्ता को महत्वपूर्ण पाठ सामग्री उपलब्ध करवाना
4. अंतर्राष्ट्रीय प्रलेखन संस्थाओं को भारतीय सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाशित पत्रिकाओं की प्रलेखन संबंधी सूचनाएं प्रदान करना
5. सामाजिक विज्ञान संस्थाओं को प्रलेखन एवं सूचना केंद्र स्थापित करने में सहायता प्रदान करना

Activities

1. Library -- राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान  प्रलेखन केंद्र का अपना  ग्रंथालय है यह पुस्तकालय केवल 3 दिन( 26 जनवरी, 15 अगस्त व 2 अक्टूबर ) के अतिरिक्त पूरे वर्ष खुला रहता है पुस्तकालय की अध्ययन इकाई 8:00 बजे से 6:00 बजे तक खुली रहती है इस पुस्तकालय के पास लगभग तीस हज़ार प्रलेख हैं।


2. Publication ---

राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान प्रलेखन केंद्र के नियम प्रकाशन हैं
1.  Union list of Social Science periodical ( 1971 72 में इस सूची को चार खंडों में प्रकाशित किया गया जिसमें आंध्रप्रदेश मुंबई दिल्ली व कर्नाटक के पुस्तकालयों में उपलब्ध पत्रिकाओं को सूचीबद्ध किया गया)
2. Union list of Social Science serials ( इस प्रकाशन द्वारा सूची को संकलित करने का कार्य 1970 को प्रारंभ किया गया तथा 1976 तक इसे पूर्ण किया गया तथा अब तक इसके 32 खंड प्रकाशित हो चुके हैं)

3. Union catalogue of newspaper in Delhi libraries ( इस प्रकाशन में 252 न्यूज़पेपर की अनुक्रमणिका है)

4.  Mahatma Gandhi bibliography ( इसका प्रकाशन 1974 में मोनोग्राफ के रूप में प्रकाशित हुआ था बाद में बंगाली हिंदी संस्कृत उर्दू भाषा में प्रकाशित किया गया)
5. Directory of Social Science Research institution and directory of professional 
Organisation in India

6.  area studies bibliography ( इसका प्रकाशन 1979 में शुरू हुआ )

7.  language bibliography ( इसका प्रकाशन गुजराती हिंदी कन्नड़ उड़िया भाषा में होता है इस ग्रंथ में 6000 संदर्भ हिंदी भाषा 2000 गुजराती व 3000 उड़िया व कन्नड़ भाषा में दिए हुए हैं

reference service

एस.आर.  रंगनाथन के अनुसार "संदर्भ सेवा व्यक्तिगत रूप से एक पाठक और उसके दस्तावेजों के बीच संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया है।"  A...