PPBS ( Planning , programming and budgeting system)
बजट निर्माण की यह विधि सर्वप्रथम USDOD (1961) द्वारा प्रस्तावित की गई इस विधि के दो मूल तत्व बजट निर्माण और प्रणाली विश्लेषण हैं इस विधि को प्रोग्राम बजटिंग तथा परफॉर्मेंस बजटिंग दोनों की ही विशेषताओं को सम्मिलित करके बनाया गया है इस विधि का केंद्र बिंदु योजना पर आधारित है यह विधि पुस्तकालय के उद्देश्य एवं लक्ष्य को लेकर प्रारंभ होती है तथा प्रोग्रामों एवं सेवाओं की स्थापना पर समाप्त होती है यह विधि नियोजन, गतिविधियों, कार्यक्रमों तथा सेवाओं इत्यादि को साकार परियोजनाओं में अनुवादित करने के कार्यों को संयुक्त करती है और अंत में आवश्यकताओं को बजटीय पदों में प्रस्तुत करती है